पिछले 2 साल से बंद दीनदयाल रसोई योजना को फिर से शुरू किया है शुक्रवार को इसकी शुरूआत प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने भोपाल के मिंटो हाॅल से एक बटन दबाकर की। खास बात यह है कि पहले गरीब का पेट 5 में यहां भरता था, लेकिन अब टोकन मनी दोगनी करके उसे 10 कर दिया गया है जिसे सुबह 10 बजे से लकर दोपहर 3 बजे तक कोई भी जरूरतमंद रसोई में भरपेट भोजन कर सकेगा।
#DPRFactCheck: TRUE