DPR Fact Check

मध्यप्रदेशन शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य के संबंध में वायरल हो रहे पत्र की वस्तुस्थिति से अवगत करायें।

#DPRFactCheck: मध्यप्रदेश शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के सचिव श्री एम. सेलवेंद्रन ने बताया है कि सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य के संबंध में वायरल हो रहा पत्र फेक है। इस फेक को लेकर विभाग कानूनी कार्रवाई करने जा रहा है।

}