विभिन्न समाचार पत्रो एवं सोशल मीडिया में प्रकाशित खबर "महिला को भगाने के शक में तेजाब डालकर युवती की आंखें फोड़ दी" के संबंध में सही जानकारी उपलब्ध करायें।
#DPRFactCheck: पन्ना जिले की तहसील पवई अंतर्गत ग्राम बराहों में युवती के साथ हुई घटना के संबंध में जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित युवती की दोनों आंखें तथा दृष्टि क्षमता पूरी तरह से सुरक्षित है। युवती का चित्रकूट नेत्र चिकित्सालय में नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है।