डिजास्टर कमांड सेंटर…एलयूएन ने 45 लाख की डिस्ले वॉल 1.40 करोड़ रूपये में खरीदी….क्या भास्कर की यह खबर सत्य है।
#DPRFactCheck: दैनिक भास्कर समाचार-पत्र के दिनांक 20 जुलाई के अंक में प्रकाशित खबर के संबंध में वस्तुस्थिति यह है कि लघु उद्योग निगम द्वारा खरीदी की प्रक्रिया नियमानुसार की गई है। प्राप्त निविदाओं का टेक्नोकमर्शियल मूल्यांकन विषय-विशेषज्ञों के साथ संयुक्त रूप से कर न्यूनतम दर को अनुमोदित किया गया। निगम द्वारा अपनाई गई निविदा प्रक्रिया से जेम पोर्टल/मैप आईटी की अपेक्षा कम दरों पर हुई खरीदी से वित्तीय बचत भी हुई है।